रायपुर। शिक्षा विभाग में लिपिक संवर्ग की पदोन्नति प्रक्रिया में अब उप संचालक स्तर के अधिकारी भी रहेंगे। डीपीआई ने इस संदर्भ में निर्देश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की डीपीसी में लोक शिक्षण संचालनालय में पदस्थ चार उप संचालकों को नामांकित किया गया है। बिलासपुर संभाग के लिए हेतराम सोम, रायपुर संभाग के लिए आशुतोष चावरे, बस्तर व सरगुजा के लिए राकेश पांडेय और दुर्ग संभाग के लिए करमन खटकर को नामित किया गाय है।