जशपुर । जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति जशपुर के संयुक्त प्रयास से जिला चिकित्सालय जशपुर में 10 दिसम्बर को निःशुल्क सर्जरी कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के चिन्हांकित 4 घेंघा रोग से पीड़ित मरीजों का ऑपरेशन रायपुर एनएचएमएमआई से आये डॉ. भारत भूषण एवं टीम के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
उक्त शिविर में घेंघा रोग सर्जरी हेतु कुल 7 मरीजों का चिन्हांकन किया गया था, जिनका विभिन्न चरणों में ऑपरेशन पूर्व समस्त जांच जिला चिकित्सालय में ही निःशुल्क कराया गया और 10 दिसम्बर कुल 4 मरीजों का ऑपरेशन प्रथम बार जिला चिकित्सालय जशपुर में किया गया।