तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात से 260 किलोमीटर उत्तर में काराकुम रेगिस्तान है। इसमें एक 100 फीट गहरा और 230 फीट चौड़ा गड्ढा पिछले कुछ दशकों से वैज्ञानिकों और पर्यटकों के बीच पहेली बना हुआ है। इस गड्ढे को 1971 में नरक का द्वार नाम दिया गया था। दरअसल, इसके अंदर से बीते चार दशकों से लगातार आग निकल रही है। इसका कारण इसके अंदर खतरनाक गैस बह रही हैं।
जमीन के एक गड्ढे़ में धधक रही आग
इस गड्ढे का 1000 डिग्री सेल्सियस का धधकता तापमान है। इस कारण आज तक यहां सिर्फ एक ही आदमी पहुंच सका है। कनाडा के रहने वाले जॉर्ज कोरोनिस 2013 में इस आग के कुंड में उतरने पाले पहले शख्स थे। वह उस अभियान का हिस्सा थे, जो ये पता लगाना चाहता था कि धधकते गड्डे के अंदर क्या जीवन संभव है? क्या वहां कोई ऐसा बैक्टेरिया मौजूद है, जो इतने तापमान पर भी जिंदा हो? और इसके अंदर कौन-कौन सी जहरीली गैसें मौजूद है?
एलियंस की संभावना
इसके लिए वैज्ञानिक जॉर्ज ने दो साल की तैयारी की थी। वह यहां 17 मिनट तक रुके और वापस आकर उन्होंने जो बातें बताई वो एलियंस को लेकर किए जा रहे कई दावों को सच बताती हैं। इस जगह के तल की मिट्टी में कुछ बैक्टीरिया पाए, जो इस गर्म तापमान में भी रह सकते हैं। इसी आधार पर वैज्ञानिकों में ये उम्मीद जागती है कि सूरज के आसपास के ग्रहों पर एलियन मौजूद हो सकते हैं। क्योंकि वहां भी भयानक गर्म तापमान और जहरीली गैस मौजूद हैं।
कैसा रहा आग में उतरने का अनुभव?
जॉर्ज कहते हैं- वो 17 मिनट मेरे दिमाग में बहुत गहराई से बस चुके हैं। ये बहुत डरावना और मेरी सोच से कई गुना बड़ा और गहरा था। जॉर्ज इस गड्डे के तल तक उतरे थे और वहां से कुछ मिट्टी, राख और गैस के सेंपल लाए थे। वह बताते हैं कि जब वह बीच रास्ते में थे, तो उनके मन में ख्याल आ रहे थे कि उनका सूट साथ देगा या नहीं। या जिन रस्सियों से वह बंधे हैं, वह बीच में टूट तो नहीं जाएंगी।