पटना:- आइएनडीआइए की मंगलवार को दिल्ली में हुई बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जितनी जल्दी हो सके सीट शेयरिंग के मसले को फाइनल करें। अब इस मुद्दे पर काफी विलंब हो गया है।
तेजी से सीट शेयरिंग के मुद्दे पर निर्णय लिया जाए: नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री ने सीटों के बंटवारे के संदर्भ में कहा कि तीव्र गति से इस संबंध में निर्णय लिया जाए। इस बारे में फैसला लिए जाने को ले राज्य स्तर पर कमेटी का गठन किया जाए। आइएनडीआइए के घटक दल उसमें रहें और किस दल को किन-किन जगहों पर अपने प्रत्याशी देने हैं, वह फाइनल हो जाए।
इसी महीने हो कमेटी गठित
नीतीश कुमार ने कहा कि संभव हो तो इसी महीने सीट शेयरिंग पर कमेटी गठित कर उसकी बैठक हो जाए। सीट शेयरिंग के तुरंत बाद अभियान आरंभ हो मुख्यमंत्री ने कहा कि सीट शेयरिंग के मसले पर प्रदेश स्तरीय कमेटी द्वारा निर्णय कर लिए जाने के तुरंत बाद आइएनडीआइए का अभियान आरंभ होना जरूरी है। इस अभियान के तहत सामूहिक रूप से लोगों के बीच जाकर उद्देश्य पर बात की जाए। किस एजेंडा पर बात प्रमुखता से होगी, यह तय होना भी जरूरी है।
सभी दलों ने दी सहमति
मुख्यमंत्री के संबोधन पर सभी दलों ने दी सहमति सीट शेयरिंग का मसला जल्द फाइनल किए जाने को ले मुख्यमंत्री के संबोधन पर सभी दलों ने अपनी सहमति प्रदान की। सभी दलों की यह राय थी कि सीट शेयरिंग के मसले पर देर हो रही है।