नई दिल्ली : देश में साइबर क्राइम की वारदात बढ़ती जा रही हैं। अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली में सामने आया है जहां पैरेंट्स की मजबूरी का फायदा उठाकर बीसीए ग्रेजुएट पैसा ऐंठ रहा था। इसके लिए उसने पुलिस के ही डाटा का इस्तेमाल किया। 28 साल के ठग के तरीके से पुलिस सकते में है। यह अपराधी उन परिवारों को अपना शिकार बना रहा था जिनके बच्चे लापता हैं। दिल्ली पुलिस ने साइबर अपराधी को उत्तर प्रदेश के मऊ से गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में रहने वाले मार्कंडेय की 14 साल की बच्ची लापता हो गई थी। पुलिस को इसकी सूचना देने के कुछ घंटों बाद ही उन्हें एक अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उसे लड़की की बेसिक जानकारी देते हुए कहा, ‘मैं थाने से बोल रहा हूं। हमने आपकी बेटी को चंडीगढ़ के पास ढूंढ लिया है और उसे बरामद करने के लिए हम वहां जा रहे हैं। कृपया 8,000 रुपये ट्रांसफर कर दें ताकि हम पेट्रोल डलवा सकें।’ बेटी के लिए परेशान मार्कंडेय ने फोन करने वाले को पैसे ट्रांसफर कर दिए। फिर कॉल आना बंद हो गया।