*मध्यप्रदेश:-* गुरुवार का दिन बृहस्पति देव, श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी का दिन होता है. गुरु को मजबूत करने के लिए गुरुवार का दिन उत्तम माना जाता है. गुरु मजबूत हो तो व्यक्ति को जीवन में खूब तरक्की मिलती है. उसके सारे कार्य सफल होते हैं और आर्थिक स्थिति भी अच्छी होती है. वहीं गुरु कमजोर हो तो व्यक्ति को हर काम में अड़चनों का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह से आर्थिक तंगी बनी रहती है. अगर आपके काम में बार-बार रुकावट आती है या फिर पैसों की तंगी बनी रहती है तो गुरुवार के दिन किए गए कुछ खास उपाय आपके काम आ सकते हैं. इन उपायों को करने से घर में बरकत आती है और विवाह से संबंधित अड़चनें भी दूर होती हैं. जानते हैं इन उपायों के बारे में.*गुरुवार के दिन करें ये उपाय*केले के पेड़ का संबध भगवान बृहस्पति से होता है. गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन केले की पेड़ की विधिवत पूजा करनी चाहिए. इस दिन ही चने की दाल और गुड़ का भोग लगाने से घर में बरकत आती है. गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.गुरुवार को सुबह स्नान के बाद बृहस्पति देव की पूजा करनी चाहिए. इसके बाद तुलसी की माला से ओम बृं बृहस्पते नमः मंत्र का जाप करना चाहिए. गुरुवार के दिन इस उपाय को करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और आर्थिक स्थिति भी बेहतर होती है.गुरुवार की पूजा हमेशा पीले रंग के वस्त्र पहन कर करनी चाहिए. इससे भगवान विष्णु जल्द प्रसन्न होते हैं और सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. गुरुवार के दिन धन और वैभव की देवी माता लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है. उनकी पूजा करने से पैसे-रुपयों से जुड़ी दिक्कतें दूर हो जाती हैं. गुरुवार के दिन विष्णु भगवानको केले का भोग लगाना चाहिए. इसके अलावा उन्हें पीले फूल, चने की दाल और गुड़ का भोग लगाना चाहिए. इस दिन भगवान को चढ़ाए केले का सेवन खुद नहीं करना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा हो तो दोनों को गुरुवार का व्रत करना चाहिए. इससे दोनों के जीवन में सुख और सौभाग्य बढ़ेगा. गुरुवार का व्रत रखने से वैवाहिक जीवन भी सुखी रहता है और पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है।
गुरुवार के दिन ये काम करने से होती है बरकत, पैसों की तंगी होती है दूर….
Previous ArticleRSS नहीं करता जाति आधारित जनगणना का विरोध,जनगणना का उपयोग करके नही की जानी चहिये राजनीति…..
Next Article iPhone 14 की कीमत हुई कम, खरीदारी का शानदार मौका….