मुंबई:- बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की डंकी गुरुवार यानी 21.12.2023 को रिलीज हो गई है। पठान और जवान के बाद एक्टर की यह तीसरी बड़ी फिल्म है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग मिली है। फिल्म ने पहले दिन उम्मीद के मुताबिक ताबड़तोड़ कमाई की है। डंकी में किंग खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन इरानी लीड रोल में दिखाई दिए।आपको बता दें कि, डंकी के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए फैंस दीवाने नजर आए। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म के रिव्यूज अच्छे आ रहे हैं, ये भी कहा जा रहा है की शाहरुख़ खान की ये फिल्म भी सुपरहिट जाएगी।
फर्स्ट हाफ को कैरेक्टर्स की कहानी सेट करने में पूरी तरह यूज किया गया है जिसमे कहानी की जान है विक्की कौशल। फिल्म के इस हिस्से में कॉमेडी वाला हिस्सा ज्यादा है। कुछ जोक्स लैंड होते हैं, कुछ बहुत रूटीन लगते हैं। लेकिन लंदन जाने के लिए किरदारों के पास अपनी अपनी वजह है। मूवी में शाहरुख खान की परफॉर्मेंस सॉलिड नजर आ रही है, लेकिन उनके बोलने का लहजा थोड़ा सा अटपटा लगता है। फर्स्ट हाफ एक बहुत इमोशनल नोट पर खत्म होता है और यहां से कहानी का डेवलपमेंट अब इंटरेस्टिंग हो जाता है। तापसी पन्नू, अनिल ग्रोवर, विक्रम कोचर और बोमन ईरानी भी फुल फॉर्म में नज़र आये है।