मध्य प्रदेश:- सीएम मोहन कैबिनेट के विस्तार की चर्चा के बीच छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मंत्रिमंडल का गठन हो गया है, यहां पर सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा 9 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. मोहन यादव मंत्रियों के नामों की लिस्ट लेकर दिल्ली पहुंचे हैं और उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. संभावना है कि आज मंत्रियों के नाम तय हो जाएंगे. इससे पहले सीएम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर चर्चा की है. इधर, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अमरकंटक पहुंचे हैं, जहां उन्होंने मां नर्मदा की पूजा की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मैंने भी जनता के बीच जाकर कई संकल्प व्यक्त किए थे, जिन्हें पूरा किया जाएगा.
पूर्व शिवराज सिंह चौहान ने कहा- प्रदेश के सेवक के नाते जनता से मेरे रिश्ते भाई और मामा के हैं भाई और मामा के रिश्ते परमानेंट होते हैं. उनके पदों से कोई संबंध नहीं होता है. मैं अपने बहनों- भाइयों की भांजे-भांजियों की सेवा में निरंतर लगा रहूंगा. क्योंकि पूरा मध्य प्रदेश हमारा परिवार है और उस परिवार की मां है नर्मदा मैया.