नई दिल्ली:- इन दोनों शेयर मार्केट का रिकॉर्ड काफी हाई है। इस सप्ताह में सेंसेक्स 71483 साथ ही साथ निफ़्टी 21456 अंकों पर क्लोज हुआ है।
यदि हम लोग बीते 7 सप्ताह की करें तो सभी शेयर तेजी के साथ क्लोज होते दिख रहे हैं। किसी बीच FII का शेयर बाजार में बहुत जबरदस्त वापसी हुआ है।
दोस्तों जानकारी के लिए बता दें कि अभी भी शेयर बाजार बाउंड कंडीशन में है हालांकि सेक्टोरल रोटेशन की वजह से शेयर मार्केट का मोमेंटम अभी भी बना हुआ है।
अभी कुछ ब्रोकर ने 30 दिनों के निवेश के लिए तीन स्टॉक को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है। लिए नीचे हम लोग इसके बारे में पूरी जानकारी लेते हैं
Tata Steel Share Price Target है।
30 दोनों के शॉर्ट टर्म निवेश के लिए टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील शेयर को चुना गया है। जिसमें आप लोगों को 133 रुपए स्टॉपलॉस साथ ही साथ ₹145 का टारगेट दिया गया है।
वही सलाह दिया गया है कि आप लोग इस स्टॉक को 135 रुपए से 136 रुपए के रेंज में खरीद सकते हैं। जानकारी के लिए बता दे की टाटा स्टील शेयर इस सप्ताह 136.45 रुपए पर क्लोज हुआ था।
यदि हम लोग 52 सप्ताह के अनुसार इस स्टॉक को देखें तो इस हफ्ते टाटा स्टील शेयर में आप लोगों को 5.6 प्रतिशत उछाल देखने को मिलेगा।
Home First Finance Share Price Target
वहीं दूसरे शॉर्ट टर्म निवेश वाले शेयर के रूप में ब्रोकर ने Home First Finance Share को सेलेक्ट किया है। ब्रोकर का कहना है कि आप लोग इस शेयर को 1025 रुपए से 1044 रुपए की रेंज में खरीद सकते हैं।
यदि हम लोग 52 सप्ताह के सबसे हाई पॉइंट का बात करें तो इस शेयर का सबसे हाई प्वाइंट 1058 रुपए था। पिछले दिनों Home First Finance Share 1037 रुपए पे क्लोज हुआ था। 1 महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 7.3% का रिटर्न दिया है।
Allcargo Logistics Share Price Target
ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म निवेश के लिए तीसरा शेयर Allcargo Logistics Share को चुना है। आप लोग के इस शेयर को 271 रुपए का स्टॉप लॉस और 303 रुपए का टारगेट करके खरीदिएगा।
जानकारी के लिए बता दें Allcargo Logistics Share इस सप्ताह 281.4 रुपए पर क्लोज हुआ था। ब्रोकरेज ने इस शेयर को ₹277 रुपए से ₹279 रुपए के रेंज में खरीदने का परामर्श दिया है।
इस सप्ताह में Allcargo Logistics Share में 4.6% का रिटर्न देखने को मिला है। यदि आप लोग इन स्टॉक को खरीदने का सोच रहे हैं सबसे पहले आप लोग किसी ब्रोकरेज से सलाह जरूर ले लें। क्योंकि ऊपर बताइए जानकारी सोशल मीडिया और कुछ बड़े-बड़े वेबसाइट द्वारा बताया गया है।