नई दिल्ली:- भारत में पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंकों की लिस्ट में नंबर वन पर एसबीआई बैंक का नाम आता है। आज भारतीय लोगों के दिलों में एसबीआई छाया हुआ है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि एसबीआई समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक जबरदस्त ऑफर्स के साथ स्कीम लांच करता रहता है, ताकि ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट मिल सके।
यही वजह है कि आजकल ज्यादातर लोग एसबीआई का ही अकाउंट इस्तेमाल करते हैं। अगर आप लोग एसबीआई के ग्राहक हैं तो आप लोगों के लिए एक और जरूरी सूचना है। हाल ही में नए साल के अवसर पर एसबीआई ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है, जिसके चलते उन लोगों को ज्यादा बेनिफिट मिलने वाला है जिन्होंने फिक्स डिपाजिट के माध्यम से अपना पैसा इन्वेस्ट किया है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से 2 करोड़ से नीचे की एफडी पर इंटरेस्ट रेट में काफी इजाफा किया गया है।एसबीआई ने इस चीज को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी मेंशन कर दिया है और ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 27 दिसंबर 2023 से लागू हो गई है।
ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते हुए एसबीआई ने 7 दिन से लेकर 45 दिन तक की एफडी में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ ब्याज दर को 3.50% कर दिया है।वहीं 46 दिन से लेकर 179 दिन तक के टाइम पीरियड वाली एफडी पर 0.25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ क्याज दर 4.75% कर दिया है।
एसबीआई की तरफ से बढ़ोतरी की गई एफडी ब्याज दरों में सबसे ज्यादा फायदा सीनियर सिटीजंस को मिलने वाला है। इन्हीं को एसबीआई अधिक ब्याज दर बढ़ोतरी का फायदा देगी। इसके अलावा आम नागरिकों को भी कहीं ना कहीं इससे अवश्य फायदा होने वाला है।