नई दिल्ली:- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में मुस्लिम युवकों से अपील की कि उन्हें मस्जिदों को आबाद रखना चाहिए, क्योंकि उनके खिलाफ साजिशें चल रही हैं. ओवैसी के इस बयान पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि ये ओवैसी का डर दिखाता है और भगवान करे कि उनका डर बरकरार रहे.
समाचार एजेंसी एएनआई के बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘ये उनके भीतर का डर बता रहा है कि वे कितने कमजोर हैं और कितने निर्दयी हैं. अगर हमें मस्जिदें तोड़कर मंदिरों को बनाना होता, तो पुजारियों ने ही मस्जिदों की जगह मंदिर बना दिए होते.’ उन्होंने कहा, ‘हमें मस्जिदों पर मंदिर नहीं बनाने हैं, जहां हमारे मंदिर थे, वहां हमें मंदिरों के पुनर्निर्माण करवाने हैं. अब अगर उनको ये डर है, तो भगवान करे कि उनका ये डर बरकरार रहे.’
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा था
हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था, ‘युवाओं मैं आप लोगों को बता रहा हूं कि हमने किस तरह से अपनी मस्जिदें गंवा दी हैं और आप देख सकते हैं कि क्या हो रहा है. क्या आपके दिलों में दर्द नहीं है?’ उन्होंने आगे कहा, ‘जिस जगह पर बैठकर हमने 500 सालों तक कुरान की तिलावत की, आज वो हमारे हाथ में नहीं है. युवाओं क्या आपको ये दिखाई नहीं दे रहा है कि तीन-चार मस्जिदों को लेकर साजिशें चल रही हैं.’
हैदराबाद सांसद ने कहा, ‘जिन मस्जिदों को लेकर साजिश की जा रही है, उसमें दिल्ली की सुनहरी मस्जिद भी शामिल है. सालों की मेहनत के बाद हमें ये मुकाम हासिल हुआ है. आप लोगों को इन चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है.’ ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं को अलर्ट और एकजुट रहने को कहा. उन्होंने कहा कि मस्जिदों को आबाद रखो. ये भी हो सकता है कि इन मस्जिदों को हमसे छीन लिया जाए.