क्या आपने कभी सोचा था कि एक वक्त ये भी आएगा जब लोग चांद पर अपना नाम भेज सकेंगे? लेकिन अब NASA की वजह से ऐसा मुमकिन हो पाया है. NASA लोगों को VIPER (वोलेटाइल्स इन्वेस्टिगेटिंग पोलर एक्सप्लोरेशन रोवर) लूनर रोवर के जरिए चांद पर नाम भेजने और वर्चुअल बोर्डिंग पास प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर प्रदान कर रहा है.इस मिशन का उद्देश्य चंद्रमा के साउथ पोल का पता लगाना और चंद्रमा पर जल जैसे रहस्यों को उजागर करना है. आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से आप अपना नाम चांद पर भेज सकते हैं और इस काम के लिए आप लोगों के पास कितना समय बचा है.VIPER कैंपेन के जरिए ऐसे भेजें नाम
आप भी अगर अपना नाम चंद्रमा पर भेजना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बस VIPER लिखकर अपना नाम भेज देना है. इस काम के लिए आपके पास 15 मार्च रात EST 11:59 ( 16 मार्च भारतीय समयानुसार सुबह 10:29 तक) का समय है.नाम मिलने के बाद NASA कलेक्ट किए गए सभी नामों को रोवर से अटैच कर भेज देगा. अब सवाल यह उठता है कि आखिर किस तरह से NASA तक नाम को पहुंचाया जाए.इसके लिए आपको www.nasa.gov/send-your-name-with-viper पर जाना होगा, इसके बाद आपको वेबसाइट पर Get Boarding Pass ऑप्शन दिखाई देगा.
इस ऑप्शन पर क्लिक कर आप अपने नाम का बोर्डिंग पास बना सकते हैं. डिजिटल ट्रेंड्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग चांद पर अपना नाम भेजने के लिए रजिस्टर कर चुके हैं.क्या है VIPER मिशन?VIPER मिशन के जरिए NASA चंद्रमा की सतह के उन हिस्सों का अध्ययन और एक्सप्लोर करेगा जहां तक पहले कभी भीन नहीं गया है.