जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना पर आतंकी हमला हुआ है. पुंछ जिले के कृष्णा घाटी के खनेतर में आतंकवादियों ने सेना के वाहनों पर गोलीबारी की. मिली जानकारी के मुताबिक, हमले में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. हमले के तुरंत में सेना के जवान एक्शन में आ गए और पूरे इलाके को घेर लिया है. सेना हमले में शामिल आतंकियों को दबोचने के लिए पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है.एक दिन पहले यानी गुरुवार को राजौरी के मंजाकोट इलाके में जम्मू कश्मीर पुलिस सुरक्षाबलों की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.
सर्च ऑपरेशन के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने 4 टिफिन बम आईईडी, एक बुलेट राउंड, वॉकी टॉकी सेट और अन्य सामान रिकवर बरामद किए गए.राजौरी और पुंछ में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशनदरअसल राजौरी और पुंछ में आतंक के खात्मे के लिए सुरक्षा बलों की तरफ से बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि इस इलाके में जहां पर भी आतंकी छुपे हैं उनको अंजाम तक पहुंचाया जाए. इसी बीच सुरक्षाबलों ने आज राजौरी के मंजाकोट इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और इस सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली थी.
एलजी मनोज सिन्हा की अगुवाई में हुई बैठकगुरुवार को ही जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर LG मनोज सिन्हा के नेतृत्व में बड़ी बैठक हुई थी. इस बैठक में जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी समेत कई आला अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में राजौरी और पुंछ में आतंकवाद के खात्मे के लिए किस तरह का कदम उठाया जाए, मुद्दे पर चर्चा हुई थी.सेना प्रमुख ने स्थिति को बताया था चिंताजनकसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी-पुंछ क्षेत्र की स्थिति चिंता का विषय है.