नेचर और एडवेंचर लवर लोग अक्सर विदेशों की ओर रुख करते हैं, हालांकि भारत भी विविधताओं से भरे विस्तृत हरे-भरे जंगलों से समृद्ध है और वाइल्ड लाइफ सफारी की लुत्फ उठाने वालों के लिए भी देश में कई जगह हैं, जिन्हें जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए. प्रकृति प्रेमियों और वाइल्ड लाइफ पसंद करने वालों के लिए भारत में कई ऐसे जंगल हैं जहां के आकर्षक दृश्य न सिर्फ चौंका देंगे बल्कि यहां पर आपका सामना कई खूंखार और शानदार तेज-तर्रार वन्यजीवों से भी होगा. इन जगहों की ट्रिप किसी के लिए भी जिंदगी का शानदार अनुभव रहेगा.भारत की वाइल्ड लाइफ को एक्सप्लोर करने के लिए विदेशों तक से पर्यटक आते हैं. तो चलिए जानते हैं ऐसी ही जगहों के बारे में.
पश्चिम बंगाल में सुंदरबनदुनिया का सबसे बड़ा सदाबहार वन सुंदरबन पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की सीमा को भी कवर करता है. यह गंगा, ब्रह्मपुत्र और मेघना नदियों के डेल्टा में स्थित है. सुंदरवन बंगाल टाइगर, खारे पानी के घड़ियाल और असंख्य पक्षी प्रजातियों का घर है. मौसम बदलने पर यहां पर विदेशी पक्षियों का बसेरा भी होता है
दांदेली वन्यजीव अभयारण्य, कर्नाटककर्नाटक के दांदेली वन में जंगल सफारी करने का एक्सपीरियंस लेना किसी भी वाइल्ड लाइफ सफारी लवर के लिए जन्नत से कम नहीं है. यहां पर जंगली जानवरों की दुर्लभ प्रजातियों से लेकर से लेकर विदेशी पक्षियों और सरीसृपों की प्रजातियां पाई जाती हैं. यहां पर काली नदी में राफ्टिंग के साथ ही माउंटेन बाइकिंग भी करने का लुत्फ उठा सकते हैं
.जिम कार्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंडजंगल सफारी का लुत्फ उठाना है तो जिम कार्बेट नेशनल पार्क को कैसा भूला जा सकता है. उत्तराखंड में स्थित इस नेशनल पार्क में वन्य जीवों, पक्षियों की हजारों प्रजातियां हैं. यहां पर सफारी का लुत्फ उठाने के साथ ही कैम्पिंग, ट्रैकिंग, हाथी की सवारी जैसी एक्टिविटी भी की जा सकती हैं.
गिर नेशनल पार्क, गुजरातभारत के गुजरात राज्य में स्थित गिर वन्यजीव अभ्यारण्य में भी देश से लेकर विदेशों तक से पर्यटक घूमने आते हैं. ये नेशनल पार्क 1424 वर्ग किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है. यहां पर आपका सामना शेर, तेंदुआ, जंगली सुअर, साम्भर जैसे वन्यजीवों से हो सकता है. गिर के जंगल को सन् 1965 में नेशनल पार्क का दर्जा दिया गया था.