इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने अनुबंध (ग्रेड- II) पर जूनियर तकनीशियन पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 16 जनवरी 2024 तक ही आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस 1 जनवरी 2024 से ही शुरू है. आवेदन फाॅर्म आधिकारिक वेबसाइट ecil.co.in के माध्यम से ऑनलाइन मोड में जमा करना होगा.जूनियर तकनीशियन के 1100 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इनमे इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, फिटर और इलेक्ट्रीशियन तकनीशियन के पद शामिल हैं. कैंडिडेट जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं
आवेदन की योग्यता व उम्र सीमाइन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए. वहीं आवेदक की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए. ओबीसी को 3 वर्ष और एससी एसटी वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.इन स्टेप्स में करें आवेदनECIL आधिकारिक वेबसाइट ecil.co.in पर जाएं.होम पेज पर कैरियर टैब पर क्लिक करें.यहां JTC (ग्रेड- II) अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें.पंजीकरण करें और आवेदन शुरू करें.
ECIL Recruitment 2024 notificationआवेदन करते समय कैंडिडेट को 10वीं का प्रमाण पत्र, आईटीआई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज के फोटो की स्कैन काॅपी अपलोड करनी होगी. अधिक संंबंधित जानकारी के लिए जारी आधिकारिक अधिसूचना को चेक कर सकते हैं. कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करने समय वैलिड मोबाइल नंबर और मेल आईडी दी दर्ज करें.कैसे होगा चयन?
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को शार्टलिस्ट किया जाएगा. शाॅर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के जरिए किया जाएगा. मेरिट शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर तैयारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट कैसे तैयार की जाएगी इसका पैटर्न जारपी किया गया है, जिसे अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं.