नई दिल्ली:- आज हम आपको ऐसी नस्ल की भैंस के बारे में बताने जा रहे है जिसका पालन कर आप बन जायेंगे लखपति और भर जाएगी आपकी अलमारी। तो आइये जानते है कौनसी है ये भैंस।
मालामाल बनाएगी इस नस्ल की भैंस
हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसी नस्ल के भैंस के बारे में जिसका पालन कर आप बन जायेंगे लखपति। तो आइये जानते है-इस नस्ल की भैंस का नाम मुर्रा नस्ल है जिसका पालन कर आप मालामाल बन जायेंगे। मुर्रा नस्ल की भैंस का पालन करने के लिए खास ध्यान पड़ता है- इस नस्ल की भैंसों को भरपूर आहार दें क्योंकि भैंसों की दूध देने की क्षमता उनके आहार पर निर्भर करती है। साथ ही भूसा के अलावा मक्के का आटा, बाजरा और मसूर की चुन्नी का प्रयोग करें हैं। हम आपको बता की इस नस्ल की भैंस कम से कम एक दिन में 20 से 25 लीटर तक दूध देती हैं। आमतौर पर मुर्रा भैंसों की कीमत लगभग 80 हजार से ढाई लाख रुपए तक होती है।
मुर्रा भैंस की पहचान और विशेषता
हम आपको बता दे की मुर्रा नस्ल की की भैंस की पहचान करना बेहद ही आसान है तो आइये जानते है की क्या है इसकी पहचान-मुर्रा नस्ल की भैंस का रंग डार्क काला होता है। साथ ही गर्दन के मुकाबले इनका सिर हल्का होता है और इन नस्ल की भैंसों की सींग मुड़ी हुई और छोटी होता है और इस नस्ल की भैंस की चमड़ी पतली होती है लेकिन इनकी पूंछ भारी और लंबी होती है। तो अब करते है इनकी विषेशते के बारे में मुर्रा भैंस की आयु लगभग 25 से 30 साल की होती है। मुर्रा भैंस 6 साल में बच्चे देने के लिए हर तरह से तैयार हो जाती है। यह भैंस एक दिन में लगभग 20 से 25 लीटर तक दूध देती है।
किंतना होगा मुनाफा
जैसा की हम आपको बता दे मुर्रा नस्ल की भैंस का पालन करके आप रातों-रात लाखपति बन जायँगे। हम आपको बता दे की मुर्रा नस्ल की भें की कीमत 80 हजार से ढाई लाख है और ये एक दिन में कम से कम 20 से 25 लीटर दूध देती है. इसका पालन आपके लिए फलदायक साबित हो सकते है और आप लाखों के मालिक बन सकते है।