नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से नागरिकों को 10 लाख रुपए तक की लोन राशि प्रदान की जाती है। इस योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई है। किसी भी प्रकार के व्यवसाय को शुरू करने के लिए या फिर व्यवसाय के अंतर्गत बढ़ोतरी करने के लिए इस योजना के चलते लोन लिया जा सकता है। अनेक नागरिकों ने इस योजना से लोन लिया है। वहीं अनेक नागरिक इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी को नहीं जानते हैं।
अगर आप पीएम मुद्रा लोन योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी को जानना चाहते हैं। और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आज आप बिल्कुल ही सही लेख पर जानकारी को पढ़ रहे हैं क्योंकि आज इस लेख में हम आपको पीएम मुद्रा लोन योजना को लेकर ही महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे ताकि आपको इस योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी हासिल हो जाए और आप भी इस योजना के चलते आसानी से लोन राशि को ले सके। चलिए पीएम मुद्रा लोन योजना को लेकर लगभग सभी आवश्यक जानकारियां जानते हैं।
केंद्र सरकार के द्वारा मुद्रा लोन योजना के लिए तीन लाख करोड रुपए का बजट तैयार किया गया था जिसमें से अब तक एक लाख करोड़ से भी अधिक की राशि लोन के रूप में लोगों को बांटी जा चुकी है तथा अभी भी जो नागरिक लोन लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं ऐसे नागरिकों को पीएम मुद्रा लोन योजना के माध्यम से लोन राशि प्रदान की जा रही है। जो भी नागरिक पीएम मुद्रा लोन योजना के माध्यम से लोन लेने के लिए आवेदन करते हैं ऐसे नागरिकों से किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती है।
Join Telegram
जब भी कोई नागरिक पीएम मुद्रा लोन योजना के माध्यम से लोन लेते है तो उसके पश्चात लोन राशि को चुकाने के लिए लंबी अवधि नागरिक को दी जाती है जिससे कि वह आसानी से किस्तों के द्वारा ली गई लोन राशि को चुका सकता हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के माध्यम से लोन लेने पर नागरिक को मुद्रा कार्ड भी प्रदान किया जाता है अनेक लाभ इस योजना इस योजना से लोन लेने पर मिलते हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में लोन के प्रकार
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत नागरिकों को तीन प्रकार के लोन दिए जाते हैं। जिसमें शिशु लोन, किशोर लोन, तथा तरुण लोन शामिल है। शिशु लोन में नागरिक को ₹50000 तक की लोन राशि प्रदान की जाती है वहीं दूसरी तरफ किशोर लोन के अंतर्गत ₹50000 से लेकर 5 लाख रुपए तक की राशि प्रदान की जाती है और तरुण लोन के अंतर्गत 5 लाख रुपए की राशि से लेकर 10 लाख रुपए तक की लोन राशि प्रदान की जाती है।
अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में जिस भी प्रकार के लोन के लिए आप योग्य है उसके लिए आवेदन करके लोन राशि को प्राप्त कर सकते हैं। मुद्रा लोन लेने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर अनेक ऐसे बैंक है जिनमें मुद्रा लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है तो वहां पर भी आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
अब होम पेज पर आपको मुद्रा लोन के प्रकार दिखाई देंगे तो शिशु, किशोर, तरुण में से जिस भी प्रकार का आपको लोन चाहिए उसके ऊपर क्लिक कर देना है।
अब एप्लीकेशन फॉर्म को आपको अपने डिवाइस के अंतर्गत डाउनलोड कर लेना है।
अब लोन एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवाना है और उसके अंतर्गत जानकारियां ध्यान पूर्वक सही-सही दर्ज कर देनी है। फिर महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को फॉर्म के साथ अटैच करना है।
अब नजदीकी बैंक शाखा में जाकर इस फॉर्म को जमा कर देना है वेरिफिकेशन की प्रक्रिया कंप्लीट करने के बाद आपको लोन प्रदान कर दिया जाएगा।
बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ बरोदा, वहीं पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया इसके अतिरिक्त भी अनेक बैंक है जिनके द्वारा भी आप डायरेक्ट बैंक शाखा में जाकर पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। अनेक व्यक्ति बैंक शाखा में जाकर ही पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करते हैं ऐसे में आप भी इस तरीके को उपयोग में ले सकते हैं।