नई दिल्ली:- आमतौर पर देखा जाता है कि लोगों की आदत होती है कि जब वो खाना खाते हैं तो कितना भी अच्छा भोजन हो, आखिर में थोड़ी सी मिठाई खाना पसंद ही करते हैं. ये लगभग हर कल्चर का हिस्सा है, तभी आप किसी भी खाने को देख लें उसमें डेज़र्ट यानि कुछ मीठा ज़रूर होता है. आप खाएं कुछ भी, अगर थोड़ी सी भी लापरवाही कहीं हो जाती है तो ज़रा सा मज़ा आपके लिए सज़ा बन सकता है.
इस बार जो अजीबोगरीब घटना आई है, वो इटली के मिलान से है. यहां रहने वाली एक यंग लड़की की मौत सिर्फ मिठाई की दो बाइट खाना से हो गई. लड़की का नाम एना बेलिसैरियो है और उसकी उम्र 20 साल है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक एना ने इटली की एक खास मिठाई तिरामिशु खानी शुरू ही की थी कि उसे इसका अजीब रिएक्शन होना शुरू हो गया.
इटैलियन ‘मिठाई’ ने ले ली जान
एना बेलिसैरियो मिलान की रहने वाली एक फैशन डिज़ाइनर है. वो अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ 26 जानवरी, 2023 को खाना खाने के लिए गई थी. 5 फरवरी को एना की मौत हो गई, जिसकी वजह खाने में मंगाए गए डेज़र्ट यानि मिठाई में पड़े इनग्रीडिएंट्स थे. दरअसल एना को दूध से बनी चीज़ों से जानलेवा एलर्जी थी और वो वीगन चीज़ें ही खाती थी. वो जिस रेस्टोरेंट में गए थे, वहां इस खास डिश को वीगन यानि बिना जानवरों के प्रोडक्ट इस्तेमाल किए पकवानों में शामिल किया गया था. जैसे ही एना ने इसकी दो बाइट खाई, उसे दिक्कत होने लगी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन 5 फरवरी, 2023 को उसकी मौत हो गई.
रेस्टोरेंट की गलती, भुगतनी पड़ी लड़की को
जब इस मामले में लड़की की मां ने शिकायत की तो मामला कोर्ट तक पहुंच गया. वकीलों का आरोप है कि रेस्ट्रोंट की ओर से वीगन यानि बिना एनिमल प्रोटीन वाली और नॉर्मल डिशेज़ को एक साथ ही मिलाकर प्रेज़ेंट किया गया था. तिरामिशु नाम की इस डिश में न सिर्फ दूध बल्कि अंडे का भी इस्तेमाल किया गया था, जबकि इसे वीगन प्रोडक्ट में प्रेजेंट किया गया था. इतना ही नहीं एना ने जो सैंडविच खाया था, उसकी मेयोनीज़ में भी अंडे होने की जानकारी मिली है. ऐसे में अगर आप भी किसी तरह की एलर्जी के शिकार हैं, तो सिर्फ रेस्टोरेंट के मेन्यू को देखकर ही भरोसा न करें, ताकि इस तरह की अप्रिय घटना आपके साथ नहीं घटे.