*कोरबा:-* प्रदेश में बीजेपी सरकार आते ही आईएएस आईपीएस के अलावा अन्य विभागों में ट्रांसफर के बाद अब एक बार कोरबा में निरीक्षकों का तबादला देखने को मिला जहाँ के तेज तर्राट आईपीएस अधिकारी जितेंद्र शुक्ला ने जिले के TI और SI का बड़ा फर बदलाव किया है जिसमें थाना बालको, थाना कटघोरा, थाना दर्री, थाना कुसमुंडा, थाना उरगा के अलावा अन्य टीआई और एसआई का जगह बदला गया है