– अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. तो आप सिर्फ 5 हजार रुपये लगाकर अपना कारोबार आसानी से शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. आज के समय में सिंगल यूज प्लास्टिक के कारोबार (Plastic Business) से कई लोग जुड़े हुए हैं. अब इस पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. लिहाजा इसके दूसरे विकल्पों की तलाश तेजी से शुरू हो गई है. ऐसे में आप कुल्हड़ बनाने के बिजनेस (Kulhad Making Business) को स्टार्ट कर सकते हैं. इस बिजनेस को सिर्फ 5000 रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं.
बता दें कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मोदी सरकार मुद्रा लोन योजना (Modi Government Mudra Loan Scheme) के तहत आर्थिक मदद भी कर रही है. हर गली, हर नुक्कड़ पर कुल्हड़ वाली चाय की मांग रहती है. ऐसे में आप कुल्हड़ बनाने और बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. सिंगल यूज प्लास्टिक के बंद होने से रेलवे स्टेशनों (Railway Station), बस डिपो (Bus Depot), एयरपोर्ट (Airport) और मॉल (Mall) में जल्द ही कुल्हड़ की डिमांड बढ़ सकती है.
सरकार कुल्हड़ को दे रही बढ़ावासरकार कुल्हड़ बनाने के लिए बिजली से चलने वाली चाक मुहैया कराती है. जिसकी मदद से आसानी से कुल्हाड़ बना सकते हैं. खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि साल 2020 में केंद्र सरकार ने 25,000 इलेक्ट्रिक चाक बांटे थे. सरकार इन कुल्ह़ड़ों को अच्छी कीमत पर खरीदती भी है. बता दें कि केंद्र सरकार ने भी 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने का ऐलान कर दिया. ऐसे में कुल्हड़ की मांग में इजाफे का फायदा उठाया जा सकता है.
कच्चा मालकच्चे माल की बात की जाए तो इसे बनाने में एक अच्छी क्वालिटी की मिट्टी का उपयोग किया जाता है. इसे किसी नदी या फिर तालाब के आस-पास से ले सकते हैं. दूसरा कच्चा माल सांचा होता है. आप जिस भी आकार का कुल्हड़ बनाना चाहते हैं आप उस आकार के हिसाब से सांचे को बाजार से खरीद सकते हैं. एक बार कुल्हड़ बन जाने के बाद इसे मजबूत करने के लिए इसे पकाना होता है. इसके लिए एक बड़े आकार की भट्टी की आवश्यकता होती है. भट्टी का निर्माण करने के बाद आप इस में बनी हुई कुल्लड़ को पका सकते हैं. इसके बाद आप इसे बाजार में बेच सकते हैं
चाय का कुल्हड़ बेहद किफायती होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिहाज से भी बेहद सुरक्षित माना जाता है. मौजूदा रेट की बात करें तो चाय के कुल्हड़ का भाव करीब 50 रुपये सैकड़ा है. इसी प्रकार लस्सी के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा, दूध के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा और प्याली 100 रुपये सैकड़ा चल रही है. मांग बढ़ने पर इससे अच्छे रेट की भी संभावना है. अभी सिंगल यूज प्लास्टिक के बंद होने के बाद इसके दाम और बढ़ सकते हैं.