रतन टाटा की फेवरेट कंपनी टाटा स्टील अपने कारोबार को बंद करने जा रही है. जी हां, ये कोई मजाक नहीं है. इस फैसले के बाद कई लोग बेरोजगार भी हो जाएंगे. वास्तव मे रतन टाटा की स्टील बनाने वाली कंपनी टाटा स्टील ब्रिटेन के साउथ वेल्स में पोर्ट टैलबोट प्लांट में अपने दो ब्लास्ट फर्नेस को बंद करने का फैसला लिया है. इससे 2,800 लोग बेरोजेगार हो जाएंगे. टाटा स्टील ने कहा कि वह ये कदम अपने ऑपरेशन को पर्यावरण अनुकूल बनाने के प्रयास के तहत उठा रही है.
कंपनी ने बयान में कहा कि वह प्रस्तावित रीस्ट्रक्चर योजना और प्रभावित कर्मचारियों के लिए सहायता व्यवस्था पर वैधानिक परामर्श शुरू करेगी.50 लाख टन की कमी आएगीकंपनी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य एक दशक से अधिक के नुकसान को दूर करना और पारंपरिक ब्लास्ट फर्नेस से अधिक टिकाऊ, पर्यावरण अनुकूल इस्पात व्यवसाय में परिवर्तन करना है. बयान के अनुसार इस परिवर्तन से ब्रिटेन में कार्बन उत्सर्जन में प्रति वर्ष 50 लाख टन की कमी आएगी. साथ ही कंपनी के उत्पाद पर्यावरण के नजरिये से सुरक्षित होंगे.
2800 लोग होंगे बेरोजगारटाटा स्टील उत्सर्जन और लागत को कम करने की योजना के तहत प्लांट में दो ब्लास्ट फर्नेस को इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस से बदल देगी. पोर्ट टैलबोट प्लांट में दोनों ब्लास्ट फर्नेस के बंद होने के साथ कोकिंग ओवन और स्टील दुकान जैसी संबंधित यूनिट भी बंद हो जाएंगी. टाटा स्टील ने कहा कि इससे 2,800 कर्मचारियों के प्रभावित होने की आशंका है, जिनमें से लगभग 2,500 पद अगले 18 महीनों में प्रभावित होंगे
शेयर में तेजीशुक्रवार को टाटा स्टील के शेयर में इजाफा देखने को मिला. आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर 2.40 फीसदी की तेजी के साथ 134.20 रुपए पर बंद हुआ है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी 134.70 रुपए के लेवल पर भी पहुंचा. वैसे कंपनी के शेयर 1 जनवरी को 52 हफ्तों के हाई पर पहुंचते हुए 142.15 रुपए पर आ गया था. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 1,64,783.13 करोड़ रुपए पर आ गया है.