– जकल के इस महंगाई के जमाने में हर कोई मोटी कमाई करना चाहता है. ऐसे में अगर आप भी कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिसमें आपको तगड़ी कमाई हो तो आज हम आपको ऐसा ही एक शानदार आईडिया दे रहे हैं. जी हां, हम जिस नए बिजनेस आइडिया (New Business Idea) की बात कर रहे हैं वोहैं स्टेशनरी प्रोडक्टका कारोबार, आपको बिना सोचे स्टेशनरी का कारोबार शुरू कर देना चाहिए. स्कूल, कॉलेज के आस-पास स्टेशनरी की दुकानों पर अक्सर आपको भीड़ देखने को मिलती है. स्टेशनरी के समान की डिमांड बहुत है. स्टेशनरी के बिजनेस को शुरू कर बढ़ीया कमाई की जा सकती है. यह बिजनेस शुरू करना आसान इस लिए भी है क्योंकि यह कम लागत में शुरू किया जा सकता है.
स्टेशनरी प्रोडक्ट की बनी रहेगी डिमांडपेन, पेंसिल, नोटपैड, कॉपी, किताब, डायरी इत्यादि स्टेशनरी के प्रोडक्ट हैं. सभी वर्ग के लोगों का ध्यान अब शिक्षा की ओर है और इसकी डिमांड कभी कम नहीं होगी. स्टेशनरी के दुकानों में आप शादी का कार्ड, गिफ्ट कार्ड वगैरह भी रखकर रख सकते हैं. अगर आप स्टेशनरी की दुकान खोलने का मन बना रहे हैं, तो सबसे पहले आपको ‘शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट’ के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
कितना आएगा खर्चस्टेशनरी के बिजनेस को आप कम पूंजी निवेश करके शुरू कर सकते हैं. एक बेहतरीन स्टेशनरी की दुकान को चलाने के लिए लोकेशन का चयन करना बहुत जरूरी है. शुरूआत में दुकान खोलने के लिए कम से कम 50 से 60 हजार रुपये खर्च करने होंगे. स्टेशनरी की दुकान स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के आसपास अच्छी चलेगी. स्टेशनरी के ब्रांडेट प्रोडक्ट पर भी 30 से 40 प्रतिशत तक का मार्जिन मिलता है. लोकल प्रोडक्ट पर कमाई ज्यादा होती है.
कितनी होगी कमाईअगर आप एक लाख रुपये का निवेश करके बिजनेस शुरू करते हैं तो आप 1 लाख की लागत पर 30 हजार से अधिक की कमाई कर सकते हैं. अगर बिजनेस नया है तो लोकेशन का सही होना बहुत जरूरी है. आप आस- पास के स्कुलो के साथ संबंध बना के भी बिजनेस को पंख दे सकते हैं. स्टेशनरी की दुकान की मार्केटिंग करना बहुत जरूरी है.