दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं, जिनमें से किसी को भूतिया माना जाता है तो किसी को शापित और कहा जाता है कि वहां पर रहस्यमय घटनाएं घटती रहती हैं. ऐसी ही एक जगह है इटली में, जिसे पोम्पेई के नाम से जाना जाता है. पोम्पेई एक प्राचीन रोमन शहर था, जिसके बारे में कहा जाता है कि करीब दो हजार पहले वहां एक ज्वालामुखी फटा था, जिसकी चपेट में पूरा का पूरा शहर आ गया था. वहां के सारे लोग पत्थर के बन गए. ऐसे में इस शहर को शापित माना जाता है.
फिलहाल यह शहर एक बड़ी ही अजीबोगरीब घटना की वजह से चर्चा में है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.दरअसल, एक महिला ने दावा किया है कि उसने पोम्पेई के खंडहरों से पत्थर चुराए थे, लेकिन उसके बाद उसके साथ ऐसी घटनाएं घटी कि उसने पत्थर तो लौटाए ही, साथ ही एक लेटर लिखकर माफी भी मांगी. लैडबाइबल की रिपोर्ट के मुताबिक, पुरातत्ववेत्ता गेब्रियल जुख्ट्रीगेल ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक लेटर पोस्ट किया था, जो उन्हें पोम्पेई के पत्थरों के साथ मिला था.
इस पत्र में उस महिला का माफीनामा था, जिसने पोम्पेई के खंडहरों से चट्टानें ले ली थीं, लेकिन बाद में उन्हें वापस करने का फैसला किया
इस वजह से लौटा दिए पत्थरमहिला ने उस लेटर में लिखा है कि उसे पोम्पेई के श्राप के बारे में पता चला है. जो लोग इस प्राचीन शहर से चीजें ले लेते हैं, श्राप उनका पीछा करने लगता है. महिला ने आगे लिखा है कि ‘मुझे श्राप के बारे में नहीं पता था. मुझे नहीं पता था कि मुझे कोई पत्थर नहीं लेना चाहिए’. महिला ने बताया कि पत्थर ले जाने के एक साल के भीतर ही उसे कैंसर हो गया, जबकि वह एक युवा और स्वस्थ महिला है. इसीलिए महिला ने वहां से लाए गए पत्थरों को लौटा दिया और माफी भी मांग ली.और भी लोग हो चुके हैं शिकारहालांकि यह इकलौती ऐसी महिला नहीं है, जो इस तरह की घटना का शिकार हुई है बल्कि अब तक कई लोग कथित तौर पर ‘पोम्पेई अभिशाप’ का शिकार हो चुके हैं.
उन लोगों ने भी शहर के खंडहरों से ली गई कलाकृतियां ये कहकर लौटा दी थीं कि तब से दुर्भाग्य उनका पीछा कर रहा है. कनाडा की रहने वाली एक महिला ने भी साल 2005 में यहां से कुछ पत्थर लिए थे, लेकिन बाद में ये कहते हुए लौटा दिया था कि उसे दो बार कैंसर और वित्तीय समस्याओं का भी सामना करना पड़ा था.