नई दिल्ली:- दिल्ली-NCR सहित देश के कई हिस्सों में सोमवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र चीन के शिनजियांग में था. चीन में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई है. वहीं, भारत में दिल्ली-एनसीआर के साथ ही जम्मू-कश्मीर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।