रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक बुधवार को आयोजित की गई है। शाम पांच बजे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में बैठक आयोजित होगी। बैठक में कई प्रस्तावों समेत मोदी गारंटी पर मुहर लग सकती है।
3100 रुपये धान खरीदी की दर से लेकर महतारी वंदन योजना पर बेसब्री से लोगों का इंतजार है। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को बैठक में महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ बजट पर भी चर्चा होगी। पांच फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ होगा। इकैबेनिट की बैठक में अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।