रायपुर। लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड द्वारा ट्रैक्टर मैकेनिक कोर्स के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए कॉलेज में नवीन तकनीक से लैब स्थापित किया गया है। इस प्रशिक्षण की अवधि 220 घण्टे तथा आवश्यक योग्यता 10वीं पास है। रायपुर जिले में निवासरत् 18 से 45 वर्ष के युवाओं से आवेदन आमंत्रित है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन नम्बर-0771-244306 एवं अन्य नम्बर-9109321845, 9399791163 में संपर्क कर सकते है।