स्मार्टफोन चलाते समय आप भी अगर फोन के हैंग होने की वजह से परेशान हो चुके हैं तो गुस्सा आना आम बात है. हम सभी स्मार्टफोन पर निर्भर हो चुके हैं, बिल पेमेंट हो या फिर टिकट बुकिंग हर छोटे से छोटा काम मोबाइल से ही हो जाता है लेकिन ज़रा सोचिए कि काम करते वक्त बीच-बीच में अगर फोन दिक्कत करने लगे तो गुस्सा तो आएगा ही.
आइए जानते हैं.सबसे पहले तो आइए जानते हैं कि Mobile Hang होता क्यों है, फोन के हैंग होने के पीछे एक नहीं बल्कि कई कारण हो सकते हैं. मेमोरी फुल होने, पुराना सॉफ्टवेयर या फिर हार्डवेयर में दिक्कत की वजह से फोन में हैंग की दिक्कत सामने आती है.
मेमोरी फुल होनामोबाइल हैंग होने का सबसे आम कारण हो सकता है फोन की मेमोरी का फुल हो जाना. फोन में स्टोरेज कम होने के वजह से ऐप्स को चलाने और डेटा को प्रोसेस करने में दिक्कत होती है.
ऐप्स में समस्याकुछ मोबाइल ऐप्स खराब तरीके से कोड किए होते हैं या फिर कुछ ऐप्स में बग होने की वजह से भी फोन हैंग करता है. ध्यान दें कि, अगर आपने हाल ही में कोई नया ऐप मोबाइल में इंस्टॉल किया जिसके बाद से फोन हैंग होने लगा है तो उस ऐप को फोन से हटा दें.
सॉफ्टवेयर अपडेट में समस्याकई बार ऐसा भी होता है कि सॉफ्टवेयर अपडेट में बग आ जाता है जिस वजह से फोन हैंग करने लगता है. अगर आपने हाल ही में फोन को अपडेट किया है तो ये भी एक कारण हो सकता है.
हार्डवेयर में समस्याकई बार दिक्कत सॉफ्टवेयर में नहीं बल्कि हार्डवेयर में होती है, हार्डवेयर होता है फोन में यूज किया गया कोई भी फिजिकल पार्ट. अगर फोन के किसी भी पार्ट में दिक्कत आ रही है तो भी फोन हैंग हो सकता है.
कैशे फाइल्सजब भी हम कोई ऐप ओपन करते हैं तो फोन कैशे फाइल्स बनाने लगता है, समय के साथ कैशे फाइल्स बढ़ती जाती हैं और एक वक्त ऐसा आता है कि फोन में अगर स्पेस कम है तो फोन हैंग करने लगता है.ऐसे दूर करें परेशानी
कैशे फाइल्स को करें क्लियर: मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर ऐप्लिकेशन में जाएं, फिर जिस भी ऐप के कैशे फाइल्स को क्लियर करना है उस ऐप के नाम पर क्लिक करें. इसके बाद आपको स्टोरेज पर टैप करना है, यहां आपको कैशे फाइल्स को हटाने का ऑप्शन मिल जाएगा
.ऐप्स अपडेट करें: कई बार फोन में बग आने के बाद डेवलपर्स ऐप के लिए नया अपडेट रोलआउट करते हैं, ऐसे में प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर ऐप का अपडेट आया है तो ऐप को अपडेट करें.फैक्ट्री रीसेट करें: ऊपर बताया गया कोई भी तरीका अगर काम नहीं आ रहा तो आप फोन को फैक्ट्री रीसेट कर सकते हैं.