जयपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी जिले के बामनवास तहसील क्षेत्र के राम नगर ढोसी गांव स्थित खेत में बने एक कच्चे बोरवेल में गिरी महिला की मौत हो गई है। घर के पास बने बोरवेल में गिरी महिला को 10 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी नहीं बचाया जा सका। अब बॉडी निकालने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें बोरवेल से 130 फीट दूर खुदाई कर रही हैं। घटना गंगापुर सिटी के गुडला गांव की है। डिप्टी संतराम मीणा ने बताया कि बैरवा ढाणी की मोना बाई बोरवेल में गिर गई।
जिससे आसपास इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते ग्रामीण की भीड़ मौका स्थल पर पहुंच गई। इसकी सूचना बामनवास और पीपलाई थाना पुलिस को भी दी गई। थोड़ी देर पश्चात पुलिस तहसीलदार, उप पुलिस अधीक्षक संतराम आदि मौके पर पहुंचे। जहां मेडिकल टीम को भी इसकी सूचना दी गई। कच्चे बोरवेल में गिर जाने से महिला को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बामनवास के पुलिस उपाधीक्षक संतराम ने बताया कि मोना बाई (25) के बोरवेल में गिरने की सूचना बुधवार को अपराह्न पुलिस को मिली। उन्होंने बताया कि परिजन जब महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने जा रहे थे तो उन्होंने उसकी चप्पल बोरवेल के बाहर देखने पर पुलिस को सूचित किया।
उन्होंने बताया कि महिला मंगलवार रात आठ बजे से घर से गायब थी। खेत पर हाल ही में 100 फीट गहरा बोरवेल खोदा गया था। बोरवेल में पानी नहीं है। संतराम ने बताया कि पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और महिला को सुरक्षित निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला के बोरवेल में गिरने के बारे में किसी को नहीं पता था। पहले उसके घर से गायब होने के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि महिला बोरवेल में गिर गई हैं।
बामनवास उपखंड अधिकारी अंशुल ने बताया कि बामनवास के गुडला गांव में महिला अपने घर के पीछे खेत में बने कच्चे बोरवेल में गिर गई है। उपखंड अधिकारी अंशुल ने बताया कि महिला के परिजनों से प्रारंभिक बातचीत में पता चला कि महिला बीती रात मंगलवार से घर से गायब थी। महिला स्वयं बोरवेल में जा गिरी या उसे किसी ने गिराया है इसकी जांच की जा रही है।