पथरिया – लिप्ट देने से मना करने पर बाइक को देशी मंदिरा दुकान के पास आग लगाने के मामले में पथरिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान अजय श्रीवास वार्ड 15 पथरिया निवासी के रूप में हुई। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद घटना स्थल से भाग गया था । आरोपी से मामले की पूछताछ कर न्यायालय में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
शिकायतकर्ता अमित कुर्रे ने बताया की दिन शुक्रवार की शाम उसके भाई धर्मेंद्र कुर्रे अपने मोटरसायकल सुपर स्प्लेंडर गाड़ी मे शराब दुकान के तरफ जा रहा था जहाँ आरोपी द्वारा आगे जाने के लिए प्रार्थी से लिप्ट माँगा गया। प्रार्थी अपने गाड़ी को शराब दुकान के सामने राजू पाली के दुकान के पास खड़ा किया गया था जहाँ कुछ देर बाद आरोपी लिप्ट नहीं देने की बात कहकर धर्मेंद्र कुर्रे से गली गलौच देते हुए मोटरसायकल की पेट्रोल पाइप को निकालकर उसमे माचिस से आग लगा दिया गया। जिससे गाड़ी बुरी तरह जल गया। आग मे जलते देख गाड़ी को सैकड़ो शराब प्रेमी के साथ घटना स्थल लगे समस्त चखना दुकान बंद हो गया और शराब दुकान के पास सन्नाटा पड़ गया। पुलिस घटना स्थल पहुंचकर जले बाइक को थाना लाया गया।
पुलिस ने आरोपी को पकडकर धारा 294,506,323,436 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया।