मध्यप्रदेश:- सरकार अपना अंतरिम बजट विधानसभा में प्रस्तुत करने जा रही है. सरकार के सूत्रों के मुताबिक इस बार का अंतिरम बजट एक लाख करोड़ रुपए का होगा. लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रखते हुए मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार अपना अंतरिम बजट पेश कर रही है. इस बजट में क्या खास होगा, क्या लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाई जाएगी? इसे लेकर लोगों के मन में सवाल है. कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव इस अंतरिम बजट में देखने को मिल सकते हैं.
डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा कुछ ही देर में बजट भाषण पढ़ेंगे. इस वित्त वर्ष के चार महीनों के लिए यह अंतरिम बजट पेश किया जा रहा है. मानसून सत्र के दौरान मध्य प्रदेश का पूर्ण बजट पेश किया जाएगा।
चार महीनों के लिए बजट
विधानसभा में बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि “आज हम आगामी चार माह के लिए लेखानुदान प्रस्तुत करेंगे, जिससे 1 अप्रैल 2024 से 31 जुलाई 2024 तक आवश्यक व्यय जैसे पेंशन, वेतन भत्ते एवं सभी शासकीय योजनाएं निरंतर चलती रहें.”
बजट में क्या होगा खास
जानकारी के मुताबिक, इस अंतरिम बजट में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने वाले कामों, एक्सप्रेस वे, औद्योगिक केंद्रों,स्टार्टअप को प्रोत्साहन के लिए संशोधित नीति को देने के हिसाब से राशि का प्रावधान इस अंतरिम बजट में किया जा रहा है. मध्यप्रदेश के कर्मचारियों की महंगाई भत्ता को बढ़ाने की मांग को लेकर अंतरिम बजट में कोई अच्छी खबर देखने को मिल सकती है. अंतरिम बजट में लाड़ली बहनों को लेकर जरूर कुछ प्रस्ताव रखे जाने की संभावना है.