कोरबा/ प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजनान्तर्गत (पीएमएफएमई) की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 15 फरवरी को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित की जाएगी। उक्त कार्यशाला जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में आयोजित होगी जिसमें जिले के समस्त खाद्य प्रसंस्करण में कार्यरत स्वसहायता समूहों के सदस्य,कृषक उत्पादन संगठन के सदस्य, जिला अग्रणी बैंक सम्मिलित होंगे। साथ ही महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा बैंकर्स पीएमएफएमई योजनान्तर्गत अपने-अपने बैंक शाखा की प्रगति के साथ उपस्थित रहने हेतु अपील की गई है।