कर्नाटक:- कांग्रेस की ओर से अजय माकन को 47, नासिर हुसैन को 47 और जी.सी चन्द्रशेखर को 45 वोट मिले। चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार नारायण बंदिगे ने भी 47 वोटों के साथ जीत दर्ज की।
बीजेपी विधायक एस.टी. सोमशेखर ने कांग्रेस के लिए क्रॉस वोटिंग की और शिवराम हेब्बार मतदान से अनुपस्थित रहे। कुल मतदान में बीजेपी के पक्ष में 47 वोट, जेडीएस के पक्ष में 36 वोट और कांग्रेस के पक्ष में 139 वोट पड़े हैं।