नई दिल्ली:- पैसेंजर ट्रेनों में रोज सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। भारतीय रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों के टिकट की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है। इससे टिकट की कीमत कोरोना महामारी से पहले के स्तर पर वापस आ गई है। इस कदम का मकसद रोज सफर करने वाले यात्रियों पर वित्तीय बोझ कम करना है। इसके तहत ट्रेन टिकट की कीमतों में लगभग 40-50 फीसदी की कमी आई है। पहले यात्रियों को पैसेंजर ट्रेनों में सफर के लिए एक्सप्रेस का किराया देना पड़ता था।
भारतीय रेलवे ने 27 फरवरी से ‘पैसेंजर ट्रेनों’ के लिए द्वितीय श्रेणी के साधारण किराये को बहाल कर दिया है। इन्हें अब ‘एक्सप्रेस स्पेशल’ या ‘मेमू/डेमू एक्सप्रेस’ ट्रेन कहा जाता है। कोविड-19 महामारी के दौरान पैसेंजर ट्रेनों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। जब उन्हें फिर से शुरू किया गया तो टिकट की न्यूनतम कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दी गई। यह एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये के अनुरूप थी। हालांकि, हालिया घोषणा के साथ रेलवे अधिकारियों ने इस फैसले को उलट दिया है। इससे यात्रियों को राहत मिली है।
मेमू ट्रेनों के किराये में की कटौती
विशेष रूप से रेलवे अधिकारियों ने सभी मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ट्रेनों और ‘शून्य’ से शुरू होने वाली ट्रेनों के लिए साधारण श्रेणी के किराये में लगभग 50 फीसदी की कटौती की है। अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम ऐप में किराया ढांचे को भी उसी के अनुसार बदला गया है। किराये में यह कटौती उन सभी ट्रेनों पर लागू होती है जिन्हें पहले पैसेंजर ट्रेनों के रूप में वर्गीकृत किया गया था और अब देशभर में ‘एक्सप्रेस स्पेशल’ या मेमू ट्रेनों के रूप में चल रही हैं।
टिकट कीमतों में कटौती की मांग हो रही थी
मध्य रेलवे यात्री सलाहकार समिति के सदस्य शिवनाथ बिजानी ने कहा कि कई डेस्टिनेशन के लिए टिकट की कीमतें उनकी पिछली दरों के मुकाबले आधी कर दी गई हैं। इससे यात्रियों को जरूरी राहत मिली है। बदले किराये गुरुवार से लागू हो गए हैं।
महामारी के दौरान भीड़भाड़ को रोकने के लिए चार साल पहले यात्री ट्रेनों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। जब उन्हें फिर से शुरू किया गया तो यात्रियों को सफर के लिए एक्सप्रेस किराया देना पड़ा। टिकट की कीमतों में कमी की मांग लगातार प्रतिनिधियों और यात्री संगठनों की ओर से उठाई जाती रही है। किराये में हालिया कमी को यात्रियों ने खूब सराहा है। उन्होंने नई कीमतों पर संतोष जाहिर किया है।