अंग्रेज ना कल सगे थे. और लगता है ना आज हैं. अरे भई मौका मिलते ही उन्होंने अपना असली रंग भारत को जो दिखा दिया. मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने की खीझ में पहले तो IPL 2021 से उनके कई खिलाड़ियों ने अपने हाथ खींच लिए.
फ्रेंचाइजियों से किया अपना वादा तोड़ दिया. और, जब इतने से भी मन नहीं माना है तो दिल की भड़ास निकालने को पाकिस्तान को खुश करने का फैसला कर लिया है. जी हां. इंग्लैंड के एक बड़े अखबार की मानें तो इंग्लैंड के वो खिलाड़ी IPL 2021 के प्लेऑफ में खेलते नहीं दिखेंगे, जो T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं.
मैनचेस्टर टेस्ट के रद्द होने के बाद भारत को आहत करने, IPL टीमों को नाराज करने के लिए फेंकी ये इंग्लैंड की दूसरी गुगली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक,इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ये चाहता है कि जो भी खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप में शिरकत करने वाले हैं, वो पाकिस्तान के खिलाफ उसकी जमीन पर होने वाले 2 मैचों की T20 सीरीज में शिरकत करें. मतलब ये कि ऑयन मॉर्गन, मोइन अली, सैम बिलिंग्स, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जेसन रॉय, क्रिस वोक्स, टॉम करन जैसे खिलाड़ी IPL 2021 के प्लेऑफ में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
पाकिस्तान को खुश करने चला इंग्लैंड!
पाकिस्तान में होने वाली T20 सीरीज को इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट T20 वर्ल्ड कप के लिए अपने आखिरी तैयारी के तौर पर देख रहा है. T20 वर्ल्ड कप UAE में खेला जाना है. इंग्लैंड बोर्ड चाहता है कि ICC इवेंट के लिए चुने उसके सभी प्लेयर पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का हिस्सा बने. हालांकि, इसके लिए उन्हें IPL के प्लेऑफ मुकाबले छोड़ने होंगे.
9 अक्टूबर को पाकिस्तान में इंग्लैंड, 10 अक्टूबर से प्लेऑफ
इंग्लैंड की टीम को 9 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचना है. वहीं IPL के प्लेऑफ मुकाबले 10 अक्टूबर से शुरू होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट हर हाल में अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान में सीरीज खेलते देखना चाहता है. इंग्लैंड की टीम UAE में 2 वार्म अप मैच भी खेलेगी और उसमें भी ECB अपने सारे खिलाड़ियों की मौजूदगी चाहता है.
इससे पहले IPL 2021 से बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, डेविड मालन जैसे खिलाड़ियों ने अपने नाम वापस ले लिए. इंग्लिश खिलाड़ियों के इस कदम से IPL फ्रेंचाइजियां नाराज दिखी. उन्होंने इसकी शिकायत BCCI से भी की है. IPL टीमों के मुताबिक गुरुवार तक सब ठीक था. इंग्लैंड के खिलाड़ियों से उनकी बात भी हुई थी, वो सभी आने को तैयार थे. लेकिन, फिर शनिवार को अचानक ही उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए IPL 2021 में अपनी भागीदारी से मना कर दिया.