आरंग- कांग्रेस के दिग्गज नेता आरंग , धरसीवा और बलौदाबाजार तीनों विधानसभाओं में वर्चस्व रखने वाले 2018 के विधानसभा चुनाव में आरंग विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद के प्रबल दावेदार रहे वेदराम मनहरे व साथ जनपद सदस्य गोविंद साहू ,टीका पटेल , अनिल सोनवानी , विकास टंडन , दीपेन्द्र वर्मा ,राजू ओगरे का दिल्ली में भाजपा पार्टी में प्रवेश होने के बाद रायपुर एयरपोर्ट में स्वागत व आरंग नगर आगमन पर हजारो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ आरंग के बस स्टैंड में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात वेदराम मनहरे व कार्यकर्ताओं ने हरदेव लाल बाबा मंदिर , दुर्गा मंदिर , महामाया मंदिर , कुमारेश्वर महादेव , व बाबा गुरुघासीदास मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र के खुशहाली व समृद्धि हेतु प्रार्थना की ।
स्वागत कार्यक्रम में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला मंत्री व पार्षद सूरज लोधी , पंकज शुक्ला ,राजू देवांगन, मंडल कोषाध्यक्ष सूरज शर्मा , मंत्री व पार्षद नरेंद्र लोधी , पार्षद शंकर जलक्षत्री ,भाजयुमो जिला मीडिया सह प्रभारी अविनाश साहू , धर्मजागरण जिला संयोजक पुष्कर साहू , जिला प्रशिक्षण प्रमुख सूरज साहू ,जिला सदस्य टेकचंद लोधी , नेम कुमार साहू , जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर ,आरटीआई प्रकोष्ठ मीडिया प्रभारी आलोक गुप्ता , भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष दिनेश लोधी ,मंत्री त्रिलोकी लोधी , कान्हा साहू , सतीश जलक्षत्री ,ईश्वर साहू ,कुलेश्वर लोधी , सनी लोधी, व सैकड़ो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक उपस्तिथ रहे । मनहरे कि भाजपा प्रवेश के बाद आरंग विधानसभा के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है ।
नमनश्री वर्मा आरंग