नई दिल्ली. बिजनेस टाइकून और सिएट टायर (Ceat Tyre) के मालिक हर्ष गोयनका उन कारोबारियों में शामिल हैं, जो केवल अपने ऑफिस तक सिमटे कर नहीं रहते, बल्कि आम लोगों से जुड़े रहते हैं. देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके हर पोस्ट पर कोई न कोई दिलचस्प बात होती है, जो नेटिजन्स का दिल जीत लेती है. वह जब भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई पोस्ट शेयर करते हैं वह फौरन वायरल हो जाती है. हाल ही में उन्होंने एक स्मार्ट माउस के बारे में पोस्ट कर लोगों के बीच कौतूहल को बढ़ा दिया है.
दरअसल, हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सैमसंग बैलेंस माउस (Samsung Balance Mouse) को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. ओवरटाइम काम करने पर यह माउस भाग जाता है. सोशल मीडिया यह वीडियो वायरल हो रहा है. गोयनका ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘‘मैं इसे मूर्ति (नारायण मूर्ति) को गिफ्ट में देने की सोच रहा हूं.’’
Samsung का अनोखा माउस, ज्यादा काम करने से होगा दूरवीडियो के मुताबिक, सैमसंग बैलेंस माउस ओवरवर्किंग की दिक्कत को दूर करेगा. इस माउस को खासतौर पर लोगों को ज्यादा काम करने से रोकने के लिए डिजाइन किया गया है. यह माउस के वर्क और लाइफ बैलेंस में सुधार ला सकता है. वीडियो में यह भी बताया गया है कि यह माउस एक तय समय के बाद यूजर्स को काम करने से रोकता है और अपने पहिए का इस्तेमाल करके दूर चला जाता है.
अगर आप ओवरटाइम के बाद माउस को पकड़ने की कोशिश करते हैं तो माउस का मेन पार्ट बाहर निकल जाता है.