यह पूरा मामला मऊरानीपुर कोतवाली के अंतर्गत परवारीपुरा मोहल्ले का हैआज शाम लगभग 3:00 बजे मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गयाएक पक्ष मदन मोहन माली पुत्र स्वर्गीय नाथूराम माली ने पुलिस को सूचना दी कि पड़ोसी बेबजह मकान निर्माण को लेकर परेशान कर रहा है सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब शिकायतकर्ता के साथ-साथ दबंग महिलाएं पुलिस से गाली गलौज करते हुए उलझ गई और पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए हाथापाई शुरू कर दी एवं महिला पुलिस कर्मियों से भी अभद्रता की और दरोगा की वर्दी को नुकसान पहुंचाया स्थिति बेकाबू होते देख उप निरीक्षक श्याम साहू ने कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह को सूचना दे दी सूचना मिलते ही अतिरिक्त निरीक्षक सुनील कुमार भारी फोर्स बल लेकर मौके पर पहुंचे कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में किया
तहरीर पर मऊरानीपुर पुलिस ने धारा 452 323 504 506 एवं उप निरीक्षक की तहरीर पर धारा 323 504 332 353 389 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है इस घटना को लेकर पूरे नगर में सनसनी फैल गई है पुलिस पर हमला करने के आरोप में 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है
लोकेशन_झासीटीवी36हिन्दुस्तान से व्यूरो सतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट