सिपेट कोरबा में जिले पांचों ब्लॉक के 180 समस्त सासकीय प्राचार्यों को आमंत्रित कर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कर प्लास्टिक इंजीनियरिंग शिक्षा में विद्यार्थियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्लास्टिक रीसाइकलिंग एवं वेस्ट मैनेजमेंट पर सविस्तार जानकारी उपलब्ध कराईं गई साथ ही सीपेट में उपलब्ध विभिन्न शैक्षणिक एवं तकनीकी सुविधाओं जैसे क्लासरूम लैब वर्कशॉप मशीनरी लाइब्रेरी हॉस्टल एवं कैंटीन आदि का भौतिक रूप से अवलोकन करा अवगत कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजन अर्चन दीप प्रज्वलित कर प्रथम पाली के मुख्य अतिथि दिनेश लाल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाली द्वारा किया गया व्दितीय पाली का शुभारंभ राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर फरहाना अली प्राचार्य विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार राजपूत सिपेट केंद्र प्रभारी, कामता प्रसाद जायसवाल, पी पटेल, विवेक लांडे, अनीता ओहरी, शीला सिंह, समेत जिले के सभी प्राचार्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सिपेट से डॉ दिवेश वी मेश्राम सहायक तकनीकी अधिकारी जितेंद्र कुमार साहू अक्षय खटोड़ सुनील सिंह ऋषिकेश, समस्त स्टाफ आगंतुक शिक्षाविदों प्राचार्यों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया एवं अधिक से अधिक क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्लास्टिक इंजीनियरिंग से जुड़कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त करने का आग्रह किया।