कोरबा : शिक्षा संभाग बिलासपुर के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी पी भारद्वाज के कुशल निर्देशन में एवं प्राचार्य फादर सीजू राबर्ट सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल दीपका की उपस्थिति मैं 18 सितंबर को थाई बॉक्सिंग एवं न्यू थाई 17 एवं 19 आयु वर्ग बालक बालिका स्पर्धा में मेजबान जिला कोरबा बिलासपुर एवं रायगढ़ से 100 प्रतिभागी शामिल हुए। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारेलाल चौधरी, प्रमुख प्रबंधक कोरबा के आर टंडन, प्रमुख प्रबंधक बिलासपुर सिद्धनाथ बांसवाड़ा प्रमुख प्रबंधक रायगढ़ अमर दीप कीड़ा अधिकारी एनके शर्मा, टी आर जनार्दन कोच कमलेश देवांगन, अजीत शर्मा, प्रभात साहू, रंजना तिर्की ,राखी सिंह, मयंक जायसवाल, एवं विद्यालय स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा। अंत में जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारेलाल चौधरी ने संयोजक प्राचार्य एवं उनके पूरे स्टाफ तथा समस्त कोच मैनेजर का आभार व्यक्त किया।