छत्तीसगढ़:- रायपुर के गुढ़ियारी में बिजली विभाग के रीजनल ट्रांसफार्मर स्टोर में भयानक आग लग गई.आग से 100 करोड़ से ज्यादा नुकसान होने का अनुमान है. जानकारी के मुताबिक, इस आग से 2500 से ज़्यादा नये और पुराने ट्रांसफार्मर जल कर खाक हो गए. हालांकि अब सीएसपीडीसीएल के सब स्टेशन में आग पर काबू पा लिया गया है.
गुढ़ियारी में बिजली विभाग का ऑफिस है, जहां 2500 से अधिक नये और पुराने ट्रांसफार्मर रखे हुए थे. इसके साथ ऑयल टैंक और कई मीटर रखे हुए थे. शुक्रवार, 5 अप्रैल को दोपहर 1 बजे अचानक आग लग गई. वहीं ट्रांसफार्मर और ऑयल टैंक होने के कारण आग तेजी से फैल गई. बताया जा रहा है कि ये अब तक की सबसे बड़ी आग हैं. दरअसल, आग की लपटें और धुएं का गुबार कई किलोमीटर से नजर आ रहा था. इतना ही नहीं इस आग की वजह से भरी दुपहरी में शाम जैसा नजारा दिखने लगा था.
हालांकि आग लगने की जानकारी मिलते ही प्रशासन एक्विट हो गया. 15 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी जद्दोजहद के बाद रात को आग पर काबू पाया गया. इस दौरान किसी तरह की जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया.
रात को आग बुझने के बाद सीएम विष्णुदेव साय मौके पर पहुंचे और घटना से जुड़ी जानकारी ली. इस दौरान सीएम साय ने पीड़ितों को हर संभव मदद के लिए कहा. साथ ही सीएम ने इस हादसे की जांच कराने का भी आदेश दिया है.
इधर, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने गुढ़ियारी के बिजली विभाग सब डिवीजन आगजनी के राहत कार्यों का जायजा लिया और राजस्व अधिकारियों से साथ प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया. कलेक्टर ने 40 परिवारों को 3 लाख 60 हजार रुपये की राशि दी.