
नई दिल्ली : बढ़ती पेट्रोल की कीमतों के लिए अब पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक अहम जानकारी साझा की है। बताया है कि पेट्रोल के दामों किस तरह से कटौती की जा सकती है। पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने पर भी अपनी बात रखी।
उल्लेखनीय है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत ने आम जनता की कमर तोड़ रखी है। जिसके चलते सामानों के दाम बढ़ गए हैं। वहीं अब हर कोई सरकार से राहत पैकेज की मां कर रही है। इस बीच पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि जब तक राज्य सरकार पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने पर सहमत नहीं हो जाती है, तब तक पेट्रोल के सस्ता होने की उम्मीद नहीं है।
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से लगाए जाने वाले भारी भरकम टैक्स की वजह से राज्य में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि इस समय ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल ने शतक लगा दिया है। वहीं अगर पेट्रोल जीएसटी के दायरे में आता है तो एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75 रुपए तक आ सकती है। मंत्री ने इसे लेकर विस्तृत जानकारी दी है।
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल पर 32 रुपए प्रति लीटर टैक्स वसूलती है। जब कच्चा तेल 19 डॉलर प्रति बैरल था तब भी टैक्स इतना ही था। जब अब कच्चे तेल के दाम 75 डॉलर प्रति बैरल है तब भी टैक्स इतना ही है। उन्होंने बताया कि टैक्स के तौर पर वसूली गई रकम से केंद्र सरकार मुफ्त में राशन, घर और उज्जवला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी रसोई गैस कनेक्शन दे रही है। इसके अलावा कई और स्कीम्स किसान और आम आदमी के लिए चल रही है।