सूरजपुर : आमजन की समस्याओं का मौके पर निराकरण करने, पुलिस व जनता के बीच मैत्रीय संबंध बढ़ाने, मोबाईल एवं इंटरनेट के माध्यम से हो रही ठगी के शिकार आमजन न हो, यातायात नियमों की जानकारी देकर लोगों में यातायात के प्रति जागरूकता को लेकर ग्राम गंगोटी व खुटरापारा में चलित थाना का आयोजन चौकी प्रभारी बसदेई के द्वारा किया गया।
शुक्रवार, 24 सितम्बर को चौकी बसदेई पुलिस के द्वारा आयोजित चलित थाना में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता भी पहुंची। पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी, जिनमें कई का मौके पर ही निराकरण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने मौजूद लोगों को बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए विश्रामपुर में लाईफ लाईन एक्सप्रेस आ रहा है जो दिनांक 26 सितम्बर से 13 अक्टूबर तक विश्रामपुर में रूककर स्वास्थ्य सुविधा मुव्हैया करायेगा। इस एक्सप्रेस में आंख की जांच, मोतियाबिन्द की सर्जरी, कान की जांच एवं सर्जरी, मुड़े हुए पैर का परीक्षण एवं 14 वर्ष से कम उम्र के लिए सर्जरी, कटे-फटे ओठ की जांच एवं सर्जरी तथा दांत की जांच व उपचार सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के बारे में बताया और लोगों से इस सुविधा का भरपूर लाभ लेने एवं इसकी जानकारी से औरों को भी अवगत कराने की अपील किया।
चलित थाना में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराए ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को कहा कि शिकायत-समस्या के जल्द निराकरण के लिए सूरजपुर पुलिस के संवाद नंबर 7999161672, महिला-बालिकाओं के लिए चलाए जा रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण हिम्मत कार्यक्रम एवं वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल, समस्या के निराकरण के लिए चलाए जा रहे समर्पण अभियान के बारे में बताया। ग्रामीणों को ट्रेफिक नियमों का पालन करने की समझाईश देकर यातायात नियमों की जानकारी से औरों को अवगत कराने कहा। चलित थाना के दौरान कई जरूरतमंद लोगों को पुलिस अधीक्षक ने हेलमेट वितरण किया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, चौकी बसदेई संजय सिंह, सरपंच लोकेन्द्रमणी सिंह, राजू गुप्ता, टिमल सिंह, जय सिंह, कैलाश साहू, शिवप्रसाद सिंह, बालकृष्ण, शंकर राजवाड़े, सूर्य प्रताप सिंह, तेज नारायण, पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।