नई दिल्ली : भारत में अक्टूबर से त्योहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है। ये बात हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि त्योहारों के समय में बैंकिंग से जुड़े काम काज भी प्राभावित हो सकते हैं। आपको बता दें कि अक्टूबर महीने में बैंक 21 दिनों तक बंद रहेंगे। तो देर न करें जल्द ही अपना बैंकिंग से जुड़ा कामकाज निपटा लें। बता दें कि इन छुट्टियों में 7 दिन वीकेंड छुट्टियां हैं जिनमें शनिवार-रविवार शामिल हैं।
अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक
- October 1: छमाही क्लोजिंग (गैंगटोक)। छमाही क्लोजिंग के दौरान बैंक में अकाउंटिंग का काफी काम होता है जिसकी वजह से क्लोजिंग होने के बाद यह छुट्टी दी जाती है।
- October 2: महात्मा गांधी जयंती की वजह से देश भर के बैंक और सभी सरकारी संस्थान इस दिन बंद रहते हैं।
- October 3:रविवार का दिन है।
- October 6: माहालया अमावस्या है। नवमी के 9 दिन शुरू होने से पहले माहाल्या अमावस्या की छुट्टी होती है। यह छुट्टी अगरत्तला, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए है।
- October 7: गुरुवार महाराजा अग्रसेन जयंती की वजह से हरियाणा में बैंक बंद रहेंगे। वहीं मणिपुर के धार्मिक त्योहार Mera Chaoren Houba की वजह से वहां के बैंक बंद रहेंगे।
- October 9: दूसरा शनिवार होने की वजह से देश भर के बैंक बंद रहेंगे।
- October 10: रविवार की छुट्टी के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
- October 12: दुर्गा पूजा की महासप्तमी होने के कारण अगरत्तला और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
- October 13: दुर्गा पूजा की महाअष्टमी होने के कारण अगरत्तला, भुवनेश्वर, कोलकाता, गैंगटोक, गुवाहाटी, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
- October 14: दुर्गा पूजा की महानवमी होने के कारण अगरत्तला, भुवनेश्वर, कोलकाता, गैंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, शिलॉन्ग, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
- October 15: दशहरा होने की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे। लेकिन इस दिन इम्फाल और शिमला के बैंकों में कामकाज चलता रहेगा।
- October 16: दुर्गा पूजा की वजह से गैंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
- October 17: रविवार की छुट्टी के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
- October 18: काटी बिहू के कारण गुवाहाटी के बैंक बंद रहेंगे।
- October 19: मोहम्मद पैगंबर के जन्मदिन के मौके पर ईद-ए-मिलाद या मिलाद-ए-शरीफ मनाया जाता है जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे। आज के दिन अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इम्फाल, जम्मू, कानपुर, कोच्ची, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम के बैंक बंद रहेंगे।
- October 20: महर्षि वाल्मिकी जयंती की वजह से अगरत्तला, बेंगलुरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला के बैंक बंद रहेंगे।
- October 22: ईद-ए-मिलाद के बाद का पहला जुम्मा होने के कारण जम्मू और श्रीनगर में आज बैंक बंद रहेंगे।
- October 23: चौथे शनिवार की वजह से आज बैंक बंद रहेंगे।
- October 24: रविवार की छुट्टी के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
- October 26: जम्मू-श्रीनगर में आज बैंक बंद रहेंगे।
- October 31: रविवार की छुट्टी के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।