नई दिल्ली:- आज बच्चा-बच्चा तक इंटरनेट इस्तेमाल कर रहा है।हालांकि, इंटरनेट का इस्तेमाल समय के साथ जितना आसान हुआ है उतना ही यूजर और उसके डेटा की सिक्योरिटी को लेकर खतरा बढ़ गया है।
एक छोटी-सी लापरवाही इंटरनेट यूजर की सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है। इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ गलतियों को न करने की सलाह दी जाती है-
इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए होट्सपॉट औ फ्री नेटवर्क हर दूसरे यूजर को लुभाते हैं। हालांकि, पब्लिक प्लेस और ट्रांसपोर्ट में ऐसी सर्विस का इस्तेमाल किसी बड़े खतरे से कम नहीं होता।
इस तरह के नेटवर्क पर सिक्योरिटी की कोई खास व्यवस्था नहीं होती। ऐसे में बेहतर है कि आप फ्री नेटवर्क के साथ पेमेंट, पिन, पासवर्ड से जुड़ी डिटेल्स को न ही एंटर करें।
इंटरनेट का इस्तेमाल करने के साथ हम कई वेबसाइट पर विजिट करते हैं। हालांकि, एक सुरक्षित यूआरएल के साथ ब्राउजिंग बेहद जरूरी है।अगर किसी वेबसाइट के लिए ब्राउजर पर वॉर्निंग मिल रही है तो ऐसी वेबसाइट को विजिट करने से बचें। असुरक्षित वेबसाइट पर लिखे हुए टेक्स्ट को लेकर गलतियां और लो-क्वालिटी इमेज रहती हैं, जिनसे इनकी पहचान की जा सकती है।
कई बार हम किसी जानकारी के लिए इंटरनेट पर किसी खास वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आनन-फानन में बिना पढ़े ही प्राइवेसी पॉलिसी और परमिशन को एक्सेप्ट कर लेते हैं।
सिस्टम अपडेट का पॉप-अप हर दूसरे इंटरनेट यूजर को काम के बीच अचानक आ जाता है। यही वजह है कि अधिकतर यूजर सिस्टम अपडेट को नजरअंदाज कर देते हैं।
यह गलती हर दूसरा इंटरनेट यूजर करता है। किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल करने से पहले टर्म्स और कंडीशन पर ध्यान दिया जाना जरूरी है। क्योंकि इसी परमिशन के साथ आपका डेटा कलेक्ट किया जा सकता है।