नई दिल्ली :- चुनाव आयोग ने लोगों से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। खासकर शहरी लोगों से आयोग ने विशेष अनुरोध किया है। आयोग का कहना है कि मुंबई, ठाणे और लखनऊ जैसे शहरों में पिछले चुनावों में वोटिंग को लेकर उदासीनता देखी गई है।आयोग का कहना है कि दूसरे चरण में भी अन्य शहरों के मुकाबले महानगरों में मतदान कम हुआ था। ऐसे में आयोग ने मतदान से पहले बड़े शहरों के मतदाताओं से खास अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए उपस्थित हों और कम मतदान प्रतिशत के ट्रेंड को बदलें।
शहरी मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर उदासीनता को लेकर रणनीति बनाने के लिए आयोग ने मेट्रो शहरों के आयुक्तों के साथ बैठक भी की थी। इससे पहले आयोग ने बताया था कि पिछले चार चरणों में अब तक 66.95 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें लगभग 45.1 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस साल फरवरी में मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 97 करोड़ थी।
पांचवें चरण का मतदान
चार चरणों के मतदान में अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 379 सीटों के लिए मतदान पूरा हो चुका है। अब सोमवार को पांचवें चरण के चुनाव में बिहार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान होगा।
इसके अलावा ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों पर भी सोमवार को मतदान होगा। इस दौरान 94,732 मतदान केंद्रों पर लगभग 9.47 लाख मतदान अधिकारी तैनात रहेंगे। कुल 8.95 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें 4.69 करोड़ पुरुष एवं 4.26 करोड़ महिला और 5409 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।