नई दिल्ली : देश में आज भी एक बड़ी आबादी के पास बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण ये लोग अपना ठीक ढंग से इलाज नहीं करा पाते हैं। वहीं अगर इन गरीब लोगों को किसी प्रकार की कोई गंभीर बीमारी हो जाए इस स्थिति में ठीक इलाज न मिल पाने के कारण कई बार इन लोगों की मृत्यु तक हो जाती है। देश में गरीब लोगों की इसी समस्या को देखते हुए कुछ सालों पहले भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। आयुष्मान भारत योजना को अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस स्कीम के अंतर्गत भारत सरकार देश में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान कर रही है। देश में कई लोगों ने अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनवा लिया है।
अक्सर आयुष्मान भारत कार्ड धारकों का यह सवाल रहता है कि क्या देश के सभी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इलाज कराया जा सकता है? अगर आप भी इस विषय में जानना चाहते हैं तो इस खबर के माध्यम से हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।
आयुष्मान भारत कार्ड की मदद से आप देश के सभी अस्पतालों में इलाज नहीं करा सकते हैं। इस कार्ड की सहायता से आप उन्हीं अस्पतालों में अपना इलाज करा सकते हैं, जो योजना के साथ रजिस्टर्ड हैं।
वहीं अगर आप इस बारे में पता करना चाहते हैं कि किन-किन अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इलाज कराया जा सकता है? इसके लिए आपको आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करनी है।
वेबसाइट पर विजिट करके आप उन लिस्टेड
अस्पतालों के बारे में पता कर सकते हैं, जहां आप आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अपना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। अगर आप भी अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो इसे बनवाने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होगा। वहां एजेंट आपकी पात्रता की जांच करके स्कीम में आपका आवेदन कर देगा।