लगातार एक साजिश के तहत हिंदू धर्म को बांटने एवं उनके देवी देवताओं के लिए गलत शब्दों का प्रयोग खुलेआम सोशल मीडिया में लोगों के द्वारा किया जाता रहा है हाल ही में 10 सितंबर को मुरलीदास संत द्वारा सनातन धर्म के मानने वालों के प्रथम पूज्य श्री गणेश जी के लिए गलत शब्दों का प्रयोग सोशल मीडिया पर संदेश भेज कर किया गया था जिसके लिए हिंदू सनातन धर्म पसान नवनिर्माण समिति को जब पता चला तब इनके द्वारा इन का कड़ा विरोध इनके सार्वजनिक मंच से किया गया एवं थाने में इनकी शिकायत की गई
जिसकी अगुवाई अध्यक्ष- राम शरण सिंह तॅवर, उपाध्यक्ष – राजकुमार पाण्डेय कोषाध्यक्ष- संदीप जाखड़, सचिव -अभिषेक महेश्वरी,सह सचिव -विकास पाण्डेय, संरक्षक – गौरव गुप्ता, मुकेश साहू ,पवन गुप्ता ,संदीप गुप्ता, सलाहकार -अरविंद दुबे, राजेश प्रजापति मीडिया प्रभारी_ हिमांशु पाण्डेय एवं सदस्य -सभी उपस्थित रहे आप किसी भी पंथ एवं किसी भी धर्म को मानने वाले हैं संविधान हमें कभी अधिकार नहीं देता हम किसी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसे कड़े शब्दों का, गलत शब्दों का प्रयोग करें
संगठन ने इसके लिए आगे आकर थाने में इसकी शिकायत भी की गई है और जल्द से जल्द दंडात्मक कार्रवाई की मांग भी की गई ताकि समाज में संदेश जाना चाहिए कि किसी भी धर्म या पंथ के मानने वालों हो उनकी सामाजिक भावनाओं को ना ही भड़काया जाना चाहिए और ना समाज को बांटने का काम करें एवं इसी तरह गांव के सीधे साधे भोले भाले जनता को गुमराह किया जाता है जिसके लिए पसान नवनिर्माण समिति संगठन ने कड़े शब्दों में विरोध किया है