नई दिल्ली:– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंच चुके हैं। उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। पीएम मोदी G-7 समिट में शिरकत करेंगे। उधर, हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.0 मापी गई है। गनीमत रही कि कहीं से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। दिल्ली के चांदनी चौक में नई सड़क स्थित दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। वहीं बात करें दिल्ली के मौसम की तो गर्मी से लोग हलकान हैं। पारा 47 डिग्री के करीब पहुंचता दिख रहा। जानिए टॉप 5 खबरें डिटेल में।
पीएम मोदी पहुंचे इटली, G-7 समिट में करेंगे शिरकत
लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली विदेश यात्रा पर इटली पहुंचे हैं। जी-7 समिट में शिरकत करने के लिए पीएम मोदी इटली गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंचा। विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना और उज्जवल भविष्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है।’
भीषण अग्निकांड में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों के शव को कुवैत से लाया जा रहा कोच्चि
कुवैत की एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 45 भारतीयों की मौत हो गई। जिस तरह से ये घटना हुई वो सन्न करने वाली है। इस अग्निकांड में मारे गए 45 भारतीयों के शवों को लेकर इंडियन एयरफोर्स का एक विशेष विमान कोच्चि के लिए उड़ान भर चुका है। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, जिन्होंने तेजी से वापसी सुनिश्चित करने के लिए कुवैती अधिकारियों के साथ समन्वय किया। वो भी इस विमान में सवार हैं। इस बात की जानकारी कुवैत स्थित भारतीय दूतावास की ओर से दी गई है।
हिमाचल प्रदेश में तड़के महसूस हुए भूकंप के झटके, जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं
भूकंप के झटकों से हिमाचल प्रदेश की धरती हिली है। आज तड़के सुबह कई क्षेत्रों में ये झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है। फिलहाल, किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने भूकंप आने की पुष्टि की है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, आज सुबह तड़के 3 बजकर 39 मिनट पर भकूंप के झटके महसूस किए गए। भकूंप का केंद्र भी कुल्लू जिला ही था। लोग सोए हुए थे जब अचानक भूकंप के झटकों से हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल आए।
दिल्ली में तपती गर्मी से राहत नहीं, आज छाए रहेंगे बादल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पारा तेजी से ऊपर जा रहा है। कई दिनों से जारी लू का असर अभी भी जारी है। पीतमपुरा और पूसा में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंच चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक, लू से 19 जून तक राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में शुक्रवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे। कई जगहों पर लू का प्रकोप रह सकता है। दिल्ली के लोगों को अभी मॉनसून के लिए इंतजार करना होगा।
दिल्ली के चांदनी चौक स्थित दुकान में आग, कोई हताहत नहींराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदनी चौक के नई सड़क स्थित एक दुकान में आग लगने हड़कंप मच गया। तुरंत ही घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कवायद में जुट गई। अग्निशमन अधिकारी आर.के. यादव ने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है। हालांकि, अभी इसमें समय लगेगा। इमारत का एक हिस्सा गिर गया है जिसके नीचे आग दब गई है.