मध्यप्रदेश:- अक्सर लोगों को नौकरी या करियर में दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं. नौकरी में आ रही प्रॉब्लम या दिक्कतों के लिए इससे संबंधित ग्रह सूर्य को मजबूत करने की जरुरत है.
नौकरी हाथ में आते -आते ऑफर लेटर हाथ नहीं लग पाता, सब कुछ अच्छा होते हुए भी इंटरव्यूह क्लियर नहीं हो पाता, करियर और कारोबार में आ रही यह बाधाएं आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकती है. इसके लिए रविवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपाय, आपके लिए शुभ साबित हो सकते हैं.
रविवार के दिन सूर्य देव से जुड़े करें उपाय
अगर आप भी अपने करियर और जॉब में वृद्धि चाहते हैं तो रविवार के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठें.
हर रविवार को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सूर्य देव को जल अर्पित करे. रविवार के दिन सूर्य को अर्घ्य देना बहुत शुभ माना जाता है.
रविवार के दिन सूर्य देव को अर्घ्य देते समय ‘ॐ वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जाप करें.
रविवार के दिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.
रविवार के दिन सूर्य देव की आराधना करने से आपकी जॉब और करियर से जुड़ी दिक्कतों का अंत होता है.
रविवार के दिन जॉब में आ रही बाधाओं के लिए प्रातः काल में मछलियों को आटे की गोलियों खिलाएं.
रविवार का दिन खास होता है. रविवार का दिन सूर्य देव की आराधना करने के लिए शुभ होता है, इसीलिए इस दिन बाधाएं दूर होती हैं और आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ते हैं.
रविवार के दिन कोशिश करें नीले और काले रंग के वस्त्र धारण ना करें. काले और नीले कपड़े पहनने से कुंडली में सूर्य में स्थिति बिगड़ सकती है.
सूर्य देव को ऊर्जा और जीवन शक्ति का आधार माना जाता है. इसीलिए सूर्य देव को नौकरी प्राप्ति के लिए पूजा की जाती है.