रायपुर:- भारत के कई राज्यों में बारिश ने दस्तक दे दी है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन बारिश आने के बाद डेली लाइफस्टाइल में बदलाव आ जाता है. ऐसे मौसम में ग्लैमर लुक को कैरी करने का अंदाज भी बढ़ जाता है. लेकिन बरसात के मौसम में सबसे बड़ी टेंशन यह होती है कि कर्म्फेटबल होने के साथ परफेक्ट कैसे दिखें.
इस बरसात के मौसम में कुछ शानदार फैशन ऑप्शन के साथ आसानी से अपने लुक को बेहतर बना सकते हैं. ऐसे में अगर आप बारिश के मौसम में किस तरह के ऑउटफिट पहनना है इसे लेकर कंफ्यूज हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े. आइए जानते हैं कुछ मानसून स्टाइलिंग टिप्स के बारे में.
फ्लोरल ड्रेस
बरसात के मौसम में अपनी अलमारी में फ्लोरल ड्रेस को शामिल कर सकते हैं. मार्केट में कई अलग-अलग तरह के फ्लोरल ड्रेस आपको आसानी से मिल जाएंगे. कोशिश करें कि शॉर्ट फ्लोरल ड्रेस में चुनें ताकि बारिश में होने वाली कीचड़ से बच सकें.
फैब्रिक
जब मानसून फैशन की बात आती है, तो सही फैब्रिक का सिलेक्शन करना जरूरी है. कॉटन और शिफॉन जैसे कपड़े चुनें. ये कपड़े सही वेंटिलेशन की देता है. जिसके वजह से आप चिपचिपे मौसम में भी ठंडा और आरामदायक महसूस कर सकते हैं.
फ्लोई ड्रेस
बारिश में मौसम कभी-कभी नम और उमस भरा हो जाता है. ऐसे में आप फ्लोई ड्रेस कपड़े अपने अलमारी में शामिल कर सकते हैं. ये ढीले-ढाले कपड़ों से आपके पूरे शरीर को सांस लेने में मदद मिलेगी. ऐसे में आप क्सी ड्रेस, मिडी ड्रेस या यहां तक कि बोहेमियन फ्रॉक भी खरीद सकते हैं.
छोटे कुर्ते
बरसात के मौसम में खास दिन के लिए छोटे कुर्ते चुनें और उन्हें आप पेंसिल पैंट के साथ पहन सकती हैं. छोटे कुर्ते और पेंसिल पैंट की जोड़ी में आप बेहद कमाल की लगेंगी. आप चाहें तो मिनिमल एक्सेसरीज के साथ लुक को पूरा करें.